ग्रामीणों की नो एंट्री की चेतावनी के बावजूद पहुंचे पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, प्रशासन ने आखिरी समय बदला सभा का स्थान

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। ई-टेंडरिंग के विरोध में गांव समैण के सरपंच द्वारा ग्रामीणो को इकट्ठा कर किसी राजनेता को गांव में घुसने न देने की दी गई चेतावनी के बावजूद पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली दल-बल के साथ गांव समैण में पहुंचे और ग्रामीणों को संबोधित किया। सरपंचों का समर्थन दिखाने के लिए देवेन्द्र बबली दर्जनभर गांवों के सरपंचाें को भी अपने साथ कार्यक्रम में लेकर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शांति भंग होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। प्रशासन ने अपनी मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए मंत्री के कार्यक्रम स्थल को आखिरी मौके पर बदल दिया। हालांकि मंत्री जब ग्रामीणों को संबोधित करने उपरांत वापस जाने लगे तो कुछ ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। मंत्री ने हाथ हिलाकर इन ग्रामीणों का अभिवादन किया और गांवों के विकास मे साथ चलने की अपील की।
बता दें कि पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली 23 जनवरी को गांव बिढ़ाईखेड़ा में होने वाली सीएम की रैली को लेकर गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे के दौरान मंत्री ने शुक्रवार को गांव समैण में सभा को संबोधित करना था। इससे पूर्व ही गांव के सरपंच रणबीर सिंह ने ई-टेंडरिंग के विरोध के नाम पर ग्रामीणों की सभा बुला ली। सभा में फैसला किया गया कि जब तक ई-टेंडरिंग का फैसला वापस नहीं होता, तब तक किसी भी राजनेता को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। सरपंच का सीधा इशारा मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करना था।
ग्रामीणों द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली दोपहर करीब 2 बजे गांव समैन में पहुंचे और मधुर मिलन समारोह को लेकर ग्रामीणों को न्यौता दिया। विरोध की आशंका के चलते उनके कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया। इस दौरान देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राजनीति में नकारे जा चुके कुछ लोग हैं, जो भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर भोले-भाले लोगों का दुरुपयोग कर रहे हैं। देवेंद्र सिंह बबली कार्यक्रम के बाद जब अगले गांव जाने लगे तो रास्ते में खड़े कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। देवेंद्र सिंह बबली ने हाथ हिलाकर उनका भी अभिवादन किया। इस पूरे मामले को लेकर गांव में काफी पुलिस बल तैनात रहा। डीएसपी शाकिर हुसैन व डीएसपी अजायब सिंह ने ग्रामीणों से बात भी की। फतेहाबाद से भी पुलिस बल समैन भेजा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS