दहिया खाप के प्रधान पद को लेकर पंचायत रही बेनतीजा, यहां फंसा पेच

दहिया खाप के प्रधान पद को लेकर पंचायत रही बेनतीजा, यहां फंसा पेच
X
सिसाना गांव के दहिया चबूतरे पर पंचायत में तय किया जाना था कि दहिया खाप के मौजूदा दोनों प्रधानों का इस्तीफा मंजूर करके किसी नए प्रधान का चुनाव किया जाए।

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा ( सोनीपत )

सिसाना गांव के दहिया चबूतरे पर दहिया खाप के प्रधान पद को लेकर रविवार को हुई पंचायत बेनतीजा रही। पंचायत में तय किया जाना था कि दहिया खाप के मौजूदा दोनों प्रधानों का इस्तीफा मंजूर करके किसी नए प्रधान का चुनाव किया जाए। लेकिन प्रधान सुरेंद्र बाणिया ने पंचायत से दूरी बनाए रखी, जबकि प्रधान एवं पूर्व एसीपी महावीर सिंह दहिया मौजूद रहे और पंचायत का बतौर अध्यक्ष संचालन किया।

काफी विचार विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि सर्वमान्य हल के लिए दोनों प्रधानों की मौजूदगी जरूरी है। इसी के दृष्टिगत फैसला लिया कि आगामी 16 फरवरी को दहिया खाप के दोनों प्रधानों का इस्तीफा मंजूर करके उसी दिन खाप के नए प्रधान का चुनाव हर हाल में किया जाएगा। देखना होगा कि प्रस्तावित पंचायत में एक नाम पर सहमति हो पाती है या नहीं। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर हाल ही तीन पंचायत हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोग आशावादी हैं और उन्हें लग रहा है कि इस बार एक प्रधान के नाम पर मोहर लग जाएगी। जिससे लंबे समय से चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप हो जाएगा।

Tags

Next Story