Panchkula DC का फरमान : जींस पहनी तो होगी कार्रवाई, समय का करना होगा पालन

Panchkula DC का फरमान :  जींस पहनी तो होगी कार्रवाई, समय का करना होगा पालन
X
नवनियुक्त उपायुक्त ने कर्मियों औऱ अफसरों को साफ कर दिया कि सभी को समय पर दफ्तर आकर जनता के काम करने होंगे और जींस पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है। जिले के दफ्तरों में जींस पहनकर आए तो उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

Panchkula : पंचकूला में नवनियुक्त उपायुक्त ने कर्मियों औऱ अफसरों को साफ कर दिया कि सभी को समय पर दफ्तर आकर जनता के काम करने होंगे और जींस पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है। जिले के दफ्तरों में जींस पहनकर आए तो उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। पंचकूला में जिला उपायुक्त का पद संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील सारवान ने सरकारी और गैर-सरकारी ऑफिसों में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश दिए। पहले ही दिन उन्होंने कई कर्मियों को कपड़े बदलकर आने के लिए घर भेज दिया।

उन्होंने कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर दफ्तर आने को कहा व तर्क दिया कि वे खुद अनुशासन में रहते हैं और बाकी अधिकारियों को भी अनुशासन में रहना चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ कार्यालय आने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं, वे इसे जल्द से जल्द बनवा लें और सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों को आईडी कार्ड साथ रखना होगा। सभी अफसर और कर्मचारी सुबह 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में प्रत्येक मंगलवार को पब्लिक डीलिंग से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी। इसमें लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। लघु सचिवालय में एक मूवमेंट रजिस्टर भी लगाया जाएगा। हर अधिकारी और कर्मचारी को एंट्री-एग्जिट के समय इस रजिस्टर में एंट्री करनी होगी। पंचकूला जिले में हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाते हुए वन और बागवानी विभाग के सहयोग से 9वीं-10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोल नंबर अनुसार आम, अमरूद, लीची, जामुन और आंवला के पौधे वितरित किए जाएंगे। बच्चों को इन पौधों के रखरखाव का उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : पिता बनाना चाहते थे प्रोफेसर, मनीषा ने चुना साइंटिस्ट का रास्ता

Tags

Next Story