Panchkula : एमथ्रीएम मनी लांड्रिंग केस में प्रमोटरों को दिल्ली अदालत से झटका, हस्तक्षेप करने से किया इंकार

Panchkula : 400 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एमथ्रीएम कंपनी प्रमोटरों को आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से भी झटका लगा है। हाईकोर्ट ने जज रिश्वत मामले में एमथ्रीएम ग्रुप के प्रमोटर बसंत और उनके बेटे पंकज बंसल के खिलाफ पंचकूला की अदालत (Court) के रिमांड आदेश में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया। बसंत बंसल 2012 से एमथ्रीएम इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं और पंकज बंसल 2011 से 1 अप्रैल 2023 तक एमथ्रीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक बने थे।
इतना ही नहीं कंपनी प्रमोटर बसंत बंसल और उनके बेटे की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि एक बार पंचकूला में सक्षम अदालत द्वारा रिमांड का आदेश पारित कर दिए जाने के बाद, याचिका कर्ताओं को चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए। पंचकूला कोर्ट द्वारा एक बार रिमांड का आदेश पारित किए जाने के बाद, दूसरा आदेश देना अनुचित होगा। पंचकूला कोर्ट ने 15 जून को पिता-पुत्र को प्रवर्तन निदेशालय की 5 दिनों की रिमांड पर दे दिया था।
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की 17 अप्रैल की एफआईआर के आधार पर ईडी ने एक प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी। 13 जून को जस्टिस सुधीर परमार, निलंबित होने के बाद से, उनके भतीजे अजय परमार, रूप बंसल, एमथ्रीएम के प्रमोटरों में से एक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। जांच एजेंसी ने 14 जून को बसंत और पंकज को और 15 जून को अजय परमार को गिरफ्तार किया था। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा में एमथ्रीएम मनी लॉन्ड्रिंग केस में बसंत बंधुओं पर 4 सौ करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दोनों भाइयों पर सेल कंपनियों के जरिए 400 करोड़ जुटाने का आरोप लगा है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एमथ्रीएम ग्रुप ने आईआरओ ग्रुप से 4 सौ करोड़ लिए हैं।
एमथ्रीएम ग्रुप में ट्रांजैक्शन को डेवलपमेंट पेमेंट दिखाया गया है। ईडी मामले में एमथ्रीएम ग्रुप की करोड़ों की संपत्ति अब तक जब्त कर चुकी है। दस दिन पहले गुरुग्राम में ईडी ने रीयल एस्टेट कंपनी एमथ्रीएम के ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी करके 60 करोड़ की लग्जरी कारें और 6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की थी। एमथ्रीएम के मालिक बंसल बंधु हैं। हरियाणा के रिटायर्ड आईएएस अफसर का भी इस ग्रुप में बड़ा शेयर है। ईडी ने आरोप लगाया है कि बसंत बंसल, रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल एवं अन्य प्रमुख लोग तलाशी अभियान के दौरान जांच-पड़ताल से जानबूझकर बचते रहे। पूरे मामले में एसीबी और ईडी की टीमें लगातार शिकंजा कस रहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS