Panchkula : एमटीवी शो में नजर आएंगे पंचकूला के दिग्विजय राठी

Panchkula : एमटीवी शो में नजर आएंगे पंचकूला के दिग्विजय राठी
X
  • एमटीवी रोडीज में मिला बड़ा ब्रेक, आगे चलकर काफी मिलेंगे अवसर
  • राष्ट्रीय स्तर के हैं पिस्टल शूटर, अपने कॉलेज की माडलिंग टीम के रह चुके अध्यक्ष

Panchkula : एमटीवी रोडीज शो में पंचकूला के दिग्विजय सिंह राठी का चयन हुआ है। उनका पहला शो शनिवार शाम 7 बजे आएगा। 23 वर्षीय दिग्विजय सिंह राठी एसडी कॉलेज चंडीगढ़ से बीसीए और फिटनेस ट्रेनिंग में डिप्लोमा हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्तर के पिस्टल शूटर और अपने कॉलेज की माडलिंग टीम के अध्यक्ष रह चुके है । उनकी लीडरशिप के तहत 6 कॉलेज (College) फेस्टिवल जीते है।

दिग्विजय राठी ने बताया कि उन्हें फिट रहना पसंद है, इसलिए वह नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं। इससे मन शांत और शरीर चुस्त रहता है। वह बचपन से ही रोडीज़ शो देखते आए हैं, इसलिए सपना था पहले से ही शो में जाना है। ग्रुप डिस्कशन एक, ग्रुप डिस्कशन दो क्लियर करके पर्सनल इंटरव्यू राउंड देने का मौका मिला। वह अपने आपको काफी खुशकिस्मत समझते हैं कि 50 हजार लोग आडिशन देने आए और उनमें 30 लोग सेलेक्ट होकर यात्रा पर जाएंगे और मुझे मौका मिला है, ये सफर करने का। सोनू सूद सर, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी जैसे बड़े लोगों के आगे अपने आपको प्रेजेंट करने का मौका मिला और उनके साथ ये बेहतरहीन सफ़र रहेगा। उन्होंने बताया कि अपना गैंग लीडर गौतम गुलाटी को चुना है, क्योंकि उनके साथ एक कनेक्शन बन गया था। इंटरव्यू से ही मुझे उम्मीद है कि आगे भी ये कनेक्शन और स्ट्रॉन्ग होगा और गेम में आगे बढ़ने में फ़ायदेमंद रहेगा।

यह भी पढ़ें - Karnal : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भेजी भाई के पास




Tags

Next Story