Panchkula सरकारी स्कूल के शिक्षक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, छात्रा को दिखा रहा था अश्लील फिल्में

Panchkula सरकारी स्कूल के शिक्षक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, छात्रा को दिखा रहा था अश्लील फिल्में
X
रकारी स्कूल में पंजाबी भाषा के शिक्षक ने 8वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। आरोपित शिक्षक ने टॉफी, चॉकलेट व अन्य तरह के लालच दिखाकर छात्राओं को मोबााइल में पोर्न मूवी दिखाई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया।

Panchkula : पंचकूला जिले के रायपुररानी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पंजाबी भाषा के शिक्षक ने 8वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। आरोपित शिक्षक ने टॉफी, चॉकलेट व अन्य तरह के लालच दिखाकर छात्राओं को मोबााइल में पोर्न मूवी दिखाई। परिजनों औऱ छात्राओं का आरोप है कि उक्त शिक्षक (Teacher) गलत हरकतें करता था, जिसका पता लगने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी फेल गई। सभी ने स्कूल पहुंचकर वहां से फरार होने की कोशिश करने वाले शिक्षक को दबोच लिया। गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई नहीं होती देख अभिभावक खुद स्कूल में पहुंचे और आरोपित को पकड़ कर पिटाई भी कर डाली। ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक को खरी खोटी सुनाते हुए सरेआम बेइज्जत भी किया।

पूरा मामला रायपुररानी ब्लाॅक क्षेत्र के गांव प्यारेवाला का बताया जा रहा है। पंजाबी टीचर बंत छात्राओं को बहाने से अपने पास बुलाता। फिर उन्हें टॉफी या चॉकलेट देकर मोबाइल में अश्लील मूवी दिखाता। इस दौरान वह लड़कियों से अश्लील हरकतें भी करता। आरोपी टीचर कहता था कि लड़कियों को उनकी खुद की पसंद के लड़के से शादी करनी चाहिए। किसी के कहने में नहीं आना चाहिए। शिक्षक की हरकतों से परेशान लड़कियों ने अपने परिजनों को बताया व परिजनों ने ग्रामीणों के सामने अपनी बात रखी। बताया गया है कि 26 मई को उन्होंने घर जाकर परिवार को इसके बारे में बताया। इसके अगले दिन यानी 27 मई को लड़कियों ने शिकायत स्कूल के मुख्य अध्यापक को की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और टीचर को धुन डाला। मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डीईओ सतीश कोशिक ने पूरे मामले में कहा कि जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी 2 दिन के भीतर रिपोर्ट सबमिट करेगी। विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा। वहीं, पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Kaithal : अदालत ने कुकर्म के दोषी काे सुनाई 20 साल की कैद, लगाया 30 हजार जुर्माना

Tags

Next Story