हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया पात्रता परीक्षा परिणाम

- 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक
- 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता हुआ साफ
Panchkula : आखिरकार सीईटी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बीती रात सामान्य पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया है। इसके बाद अब थर्ड क्लास के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है।
एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सीईटी (cet) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बाद में अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है, तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इस तरह के अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा।
यह भी पढ़ें - Jind : 35 लाख की एफडीआर बॉड के तौर पर भेजी आस्ट्रेलिया युनिवर्सिटी निकली फर्जी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS