जनता टीवी द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म करने का काम हुड्डा सरकार ने किया

योगेंद्र शर्मा। हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु का कहना है कि वह कर्मचारियों के हित में हैं, लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म करने का काम भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने किया था। पिछली सरकारों ने जमकर घोटाले किए और हमारी सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था देकर जनता के हितों को प्राथमिकता दी।
जनता टीवी के पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित काॅन्क्लेव के दौरान पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने खुलकर कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया और केंद्र की मोदी सरकार ने बदलाव की नींव रख दी। उन्होंने कहा कि हमने सामाजिक पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में बदलाव कर डीबीटी किया, जिसके कारण फर्जी लोगों पर लगाम लगी और पात्र लोगों को पेंशन मिली।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की जनता ने विचारधारा वाली सरकार को चुना, जिसके बाद बदलाव की बयार शुरू हुई। हमारी सरकार ने मैरिट के आधार पर नौकरियां दीं, प्रदेश के अंदर खर्ची-पर्ची खत्म कर नई व्यवस्था शुरू की।
उन्होंने कहा कि जनता को पारदर्शी शासन देने का काम हमारी सरकार ने किया एक दौर में प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, यहां तक कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में आधार कार्ड पंजीकरण के मामले में हरियाणा देश के बाकी राज्यों के मुकाबले अंतिम पंक्ति में था। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने सौ फ़ीसदी आधार पंजीकरण करने का लक्ष्य हासिल किया। सामाजिक पेंशन के साथ-साथ अन्य लाभ सीधे लोगों के खातों में डालने के लिए डीबीटी का लाभ दिया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड लागू करने और तमाम लीकेज बंद करने पर यह हुआ कि 4 लाख फर्जी छात्र मात्र कागजों में थे। इनके नाम पर तमाम सरकारी पैसा मिड डे मील, यूनिफॉर्म, साइंस लैब, किट अन्य मदों में लिया जा रहा था।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को प्रति व्यक्ति आय में नंबर- 1 बनाया, विपक्ष को सही आंकड़े ही पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जमकर घोटाला हुआ, लेकिन हमारी सरकार ने मैक्सिमम गवर्नेंस, मिनिमम गवर्नमेंट वाले सिद्धांत पर काम किया है। पूर्व वित्त मंत्री ने विपक्ष द्वारा पोर्टल की सरकार तंज किए जाने पर कहा कि प्रशासनिक मशीनरी काम करती हैं, जिसमें कई बार कुछ कमियां भी रह जाती हैं। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया पोर्टल और बदलाव से जनता और प्रदेश का भला होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बिजली कंपनियों का घाटा कम किया। 8 साल में बिजली कंपनियों का घाटा कम हुआ है और 8 साल में बिजली के दाम बढ़े नहीं, उल्टा घटे हैं। वित्त प्रबंधन की नजर से हरियाणा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम चला रहा है, सरकार ने जनहित में कई फैसले लिए। उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक क्रांति लाने का काम किया है।
सरकार में 4 लाख छात्र फर्जी मिले
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि फर्जी छात्रों के नाम पर स्कूलों में घोटाला हुआ, इसके विपरीत ऑनलाइन प्रक्रिया से व्यवस्था में सुधार लाए। उन्होंने कहा कि नया काम करने में कई प्रकार की तकलीफ आती हैं। विपक्ष के पास केवल उधार के मुद्दे हैं, हुड्डा हमारे कामों की तारीफ करें, उम्मीद नहीं’। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग की हितैषी सरकार है। लेकिन कृषि कानूनों पर कुछ वर्गों को भ्रांतियां रही, देश के प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है । पूर्व वित्त मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके अपने वक्त में किसानों के साथ क्या हुआ? यह भी बताएं, उन्होंने कहा कि विरोधियों ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवाई’
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ओल्ड पेंशन के नाम पर सियासी ड्रामा बंद कर कर्मचारियों से माफी मांगे, क्योंकि उनके वक्त में ओल्ड पेंशन समाप्त की गई थी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य कुछ नहीं था अपनी स्वार्थ की राजनीति के कारण लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों के हितों को लेकर उनके साथ हैं, लेकिन तमाम बिंदुओं और आर्थिक हालात को देखकर चलना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS