जनता टीवी हरिभूमि के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जनता टीवी हरिभूमि के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
X
पंचकूला में लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आयोजित जनता टीवी के कार्यक्रम में सीएम ने देर शाम को बेबाकी से अपनी राय रखी और विपक्ष पर तीखे हमले बोले। सीएम ने इनेलो विधायक अभय चौटाला द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि वे आरोप साबित करें अनर्गल आरोप नहीं लगाएं, दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। उन्हें पुरस्कार भी देंगे।

योगेंद्र शर्मा। मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तौर पर राजनीतिक दायित्व निभाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल से पूर्ण रूप से संतुष्ट है। हमारा लक्ष्य अंत्योदय अति गरीब का कल्याण है, विपक्षी पार्टियों की तरह से क्षेत्रवाद, परिवारवाद, भाई भतीजावाद, जातिवाद अपने बेटों, पौतों को स्थापित करने का काम भाजपा नहीं करती।

पंचकूला में लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आयोजित जनता टीवी के कार्यक्रम में सीएम ने देर शाम को बेबाकी से अपनी राय रखी और विपक्ष पर तीखे हमले बोले। सीएम ने इनेलो विधायक अभय चौटाला द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि वे आरोप साबित करें अनर्गल आरोप नहीं लगाएं, दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। उन्हें पुरस्कार भी देंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बदलाव के 8 साल कार्यक्रम में बहुत ही विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था परिवर्तन करके दिखा दी है। हमने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। वहीं, अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की शुरूआत की गई है, जिसमें परिवार को एक इकाई माना गया है। प्रदेश के 68 लाख परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और इसमें सबसे पहले निम्न आय वर्ग के परिवारों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए बीपीएल परिवारों की आय सीमा को सालाना 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया है। इसका परिणाम है कि बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 29 लाख हो गई है और इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में 6-18 वर्ष की एक अलग श्रेणी बनाई गई है, जिसमें इस आयु वर्ग के एक-एक बच्चे को ट्रैक कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोग भी फायदे उठा रहे थे, काफी संख्या में लोगों ने जैसे गैस की सब्सिडी छोड़ दी थी, उसी तरह से पेंशन आदि में भी कुछ लोग स्वैच्छिक तौर पर आगे गए हैं।

प्रदेश में खोले 71 नए महाविद्यालय, 30 से अधिक महिला काॅलेज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रदेशभर में 71 नए महाविद्यालय खोले गए हैं, जिसमें 30 से अधिक महिला काॅलेज हैं। उन्होंने कहा कि उनकी घोषणा के अनुरूप प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में महिला या बीएड काॅलेज खोले गए हैं ताकि हमारी बेटियों को 10 किलोमीटर से अधिक का सफर तय न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केवल 8-10 स्थान ही बचे हैं, जहां पर कॉलेज खोले जाने हैं और इसके लिए मैपिंग करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल और काॅलेजों में अध्यापकों की मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 7 हजार प्रोफेसर और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम केवल कहने के लिए नहीं बल्कि सभी बातों से ऊपर उठकर 'सबका साथ-सबका विकास' के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में समान विकास करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में मुख्यमंत्रियों द्वारा विकास में भेदभाव किया जाता था और केवल अपने जिलों के विकास को ही प्राथमिकता दी जाती थी, परंतु उन्होंने 'सबका साथ-सबका विकास' के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास किया है। इससे ऊपर उठकर उन्होंने उन क्षेत्रों में अधिक विकास करवाया है, जो किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पिछड़ गए थे। केन्द्र सरकार द्वारा देश में 110 एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट घोषित किए गए थे, जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज नूंह में बाकी जिलों से अधिक विकास हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक मंचों से प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओं की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सार्वजनिक मंचों से उनके द्वारा लागू योजनाओं की न केवल प्रशंसा की है बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा उन्हें देश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाल डोरा मुक्त योजना को केन्द्र सरकार ने 'स्वामित्व' योजना के नाम से लागू किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना की भी सराहना की है और कहा है कि इस योजना को बाकी प्रदेशों में भी लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पीपीपी योजना को अपने प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के आने वाले लगभग 2 वर्षों में वे सभी के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता उनका परिवार है और लोगों की सुख, शांति, समन्वय और भाईचारे को बनाए रखने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, डाक्टर कुलबीर छिकारा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story