कामयाबी : पंचकूला पुलिस ने अगवा की गई तीनों बच्चियों को सही सलामत बरामद किया

कामयाबी :  पंचकूला पुलिस ने अगवा की गई तीनों बच्चियों को सही सलामत बरामद किया
X
तीन बच्चियों के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। तीनों बच्चियों को पंचकूला के नाडा साहिब के पास से बरामद किया गया है। सेक्टर 6 से आरोपी महिला प्रीति ने 3 बच्चियों को अगवा किया था।

पंचकूला : तीन बच्चियों के अपहरण के मामले (Kidnapping case) में पंचकूला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अगवा की गई तीनों बच्चियों (Three girls) को सही सलामत बरामद किया है। महिला तीनों बच्चों को लेकर गई। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस(Police) को दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया। वहीं सेक्टर- 5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बच्चियों को पंचकूला के नाडा साहिब के पास से बरामद किया गया है। सेक्टर 6 से आरोपी महिला प्रीति ने 3 बच्चियों को अगवा किया था। आरोपी महिला द्वारा तीनों बच्चियों को अगवा करने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। पंचकूला पुलिस द्वारा आरोपी महिला की फोटो व वीडियो वायरल कर जानकारी देने वाले के लिए किया इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने तीनों बच्चियाें सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी महिला की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित महिला के के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story