Panchkula : नाइट पार्टी करने आए युवक युवतियों की बाउंसरों के साथ हुई हाथापाई, युवतियों के हाथ में नजर आए हथियार

- 3 युवतियों के साथ 2 युवक पार्टी करने क्लब में आये थे, उसी दौरान बिल को लेकर क्लब संचालकों के साथ हुई बहस
- ऐसे में बीच-बचाव करने आए बाउंसरों के साथ लड़कों की हुई हाथापाई
Panchkula : सेक्टर-20 स्थित पॉश क्लब में अल सुबह 4 बजे युवक व युवतियों के बीच जमकर डंडे और तलवारें चलीं। झगड़े में युवतियों के हाथों में तलवारे थी। वहीं, एक युवक को कुछ लोग गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद सेक्टर-20 थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस क्लब के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों काे पकड़ा जा सके।
पंचकूला के सेक्टर-20 के पॉश क्लब में नाइट पार्टी के बाद सुबह करीब 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घूंसे, डंडे और तलवारें चली। बताया जा रहा है कि दो युवक तीन युवतियों के साथ क्लब में पार्टी करने आए थे। इसी दौरान बिल को लेकर युवकों की क्लब संचालकों के साथ गहमा गहमी हो गई। ऐसे में बीच-बचाव करने आए बाउंसरों के साथ युवकों की हाथापाई हो गई। जब बाउंसर युवकों पर हावी पड़ने लगे, तो उन्होंने अन्य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया। दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगों के ऊपर हमला कर दिया। जब झगड़ा बढ़ने लगा, तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की, तब एक जयंत नामक वेटर ने बिल के पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी में सवार युवक-युवती जयंत को करीब 100 मीटर तक गाड़ी के बोनट से घसीटते हुए ले गए, जिससे जयंत को काफी चोट लगी है। उसके दोनों हाथों की हड्डी टूट गई और पैर में भी फैक्टर हुआ है। जयंत का इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें - प्रदूषण का असर : प्रदेश के 4 जिलों में प्राथमिक स्कूल किए बंद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS