स्वास्थ्य विवि ने आयोजित की लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा, 28 को घोषित होगा परिणाम

रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को पीजीआईएमएस व पूरे हरियाणा के मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन करवाया गया।
परीक्षा काफी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित करवाने के लिए ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को बधाई दी । जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉॅ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूवर्क हुई।
डॉ. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्व है। कोरोना महामारी के बीच परीक्षा आयोजित करवाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंतरिक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए 14633 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें रविवार को 10220 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 4413 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे । परीक्षा के लिए करीब 66 सेंटर बनाए गए थे।
किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया गया और पैन भी विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवार को प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पूर्ण रुप से विडियोग्राफी करवाई गई और अंगूठों के निशान लिए गए।
उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को परीक्षा का अंतिम परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । डीन एकेडमिक अफेयर डॉ एसएस. लोहचाब और डॉ. राकेश शर्मा भी परीक्षा के दौरान मुस्तैद रहे।
66 सेंटरों पर 10220 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को पीजीआईएमएस व पूरे हरियाणा के मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन करवाया गया। परीक्षा काफी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित करवाने के लिए ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को बधाई दी।
जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्व है। कुलपति डॉ. ओपी कालरा के दिशा-निर्देशन में आज की परीक्षा भी काफी शांतिपूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। डॉक्टर गजेंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करवाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था।
इस चुनौती को विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ओपी कालरा के मार्गदर्शन में बड़ी ही सरलता से पार कर लिया। इसीलिए सरकार ने डॉक्टर ओपी कालरा पर भरोसा जताकर हरियाणा के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों की भर्ती करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को दी थी।
डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि कुलपति डॉ. ओपी कालरा द्वारा हरियाणा सरकार को भरोसा दिलाया गया था कि वें पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन करवाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अंतरिक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए 14633 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें रविवार को 10220 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 4413 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।
66 सेंटर बनाए गए-
डॉ. गजेंद्र ने बताया कि परीक्षा के लिए करीब 66 सेंटर बनाए गए थे और सभी सेंटरों पर उड़नदस्तों का गठन किया गया था जिन्होंने लगातार डेढ़ घंटे तक सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा मे कोई गड़बडी ना हो इसके लिए हर सेंटर पर जैमर लगाए गए थे।
किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के अलावा कुृछ भी नहीं ले जाने दिया गया और पैन भी विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवार को प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पूर्ण रुप से विडियोग्राफी करवाई गई और अंगूठों के निशान लिए गए।
कोरोना गाइडलाइन का पालन किया-
डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का यूनिवर्सिटी द्वारा सख्ती से पालन किया गया। सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से मास्क प्रदान किए गए, वहीं सभी के हाथ सेनिटाइज करवाए गए।
उन्होंने बताया कि परीक्षा उत्तर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और सभी उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई है। उन आपत्तियों की जांच कर दोबारा उत्तर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 28 नवंबर को परीक्षा का अंतिम परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।
कुलसचिव ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया-
कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ एसएस लोहचाब, डॉ राकेश शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS