स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी

हरियाणा राज्य के रोहतक में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए करवाई गई लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा का शनिवार को परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
विश्वविद्यालय की भर्ती एवं स्थापना शाखा के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एमएम कौशिक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी 90 अंकों के आधार पर ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूएचएसआर डॉट एसी डॉट इन पर डाल दिया गया है।
डॉ. कौशिक ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में इतनी अधिक संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करवाना बटाए बड़ा ही कठिन कार्य था जिससे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुलपति डॉ ओपी कालरा व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंतरिक्ष बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि अब सभी योग्य उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट चेक करते रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS