हरियाणा में नए डीजीपी के लिए पैनल का मामला : संघ लोक सेवा आयोग ने कई बिंदुओं पर मांगा जवाब

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा में नए पुलिस प्रमुख की ताजपोशी को लेकर हरियाणा गृह विभाग की ओर से वरिष्ठता क्रम में सात नामों का पैनल तैयार कर भले ही संघ लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। लेकिन आयोग की ओर से कुछ बिंदुओं को लेकर जवाब मांगा गया है, आयोग द्वारा जिन बिंदुओं को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं, उनको लेकर हरियाणा गृह विभाग के अफसरों और स्टाफ द्वारा स्पष्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गुई है।
भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि हरियाणा गृह विभाग की ओर से हरियाणा काडर के सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल तो तैयार कर भेज दिया गया है। लेकिन प्रदेश में पुलिस प्रमुख का पद कब खाली होगा और वर्तमान डीजीपी को कब रिलीव किया जाएगा, कई बातें पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं। आयोग की ओर से इस तरह के कई सवाल पैनल मिल जाने के बाद में उठाए गए हैं। जिसके बाद में हरियाणा का गृह विभाग सारे बिंदुओं को लेकर एक एक बात स्पष्ट करने की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा हुआ है। इसको जल्द से जल्द पूरा करने दिए जाने के बाद भेजे जाने की तैयारी है।
यहां पर गौरतलब रहे कि नए पुलिस प्रमुख की ताजपोशी की ओर से गत रोज ही तीन दशक की सर्विस पूर्ण करने वाले आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता क्रम में पैनल तैयार करने और औपचारिकता पूर्ण कर सात नामों का यह पैनल दिल्ली आयोग को भेजा गया था। हरियाणा गृह विभाग की ओर से इस काम के लिए विशेष रुप से एक व्यक्ति को यह अहम डाक लेकर भेजा गया था। बतौर पुलिस प्रमुख कमान संभालने की इच्छा रखने वाले कईं वरिष्ठ अफसर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से मुलाकातों के साथ केंद्र में भी लाबिंग का सिलसिला भी चल रहा है।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य में नए डीजीपी के लिए उन नामों को भेजा जाएगा जिनकी तीन दशक की सर्विस पूरी हो गई है। इन अफसरों में पीके अग्रवाल, डाक्टर आरसी मिश्रा, देशराज सिंह, अकील मोहम्मद, शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, आलोक राय के नाम शामिल हैं। राज्य के गृह विभाग की ओर से इन तमाम नामों को लेकर तकनीकी तौर पर भी सर्विस फाइल संबंधी तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। राज्य गृह विभाग ने इस दिशा में सारी तैयार करने के साथ ही इसे केंद्र को भेजने का होमवर्क कंपलीट कर डाला है।
तीन नामों को भेजा जाएगा वापस
फिलहाल राज्य के होम विभाग की ओऱ से तमाम बिंदुओं को लेकर जवाब तैयार कर लिया गया है। इसके बाद में बिंदुओं पर हालात साफ हो जाने के बाद नामों के पैनल में तीन नाम वापस भेजे जाएंगे, जिनमें से एक को तरजीह देने की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर निर्भर रहेगा। बहरहाल, नए डीजीपी की ताजपोशी को लेकर सभी की नजरें भी लगी हुई हैं। इस क्रम में कई नामों को लेकर चर्चा भी चली हुई है। वैसे गृहमंत्री विज ने स्पष्ट कर दिया था कि नया पुलिस प्रमुख मिलने तक प्रदेश पुलिस की कमान मनोज यादव के पास ही रहेगी। गृह मंत्री विज और सीएम भी इस संबंध में साफ कर चुके हैं कि नया नाम आने तक कोई कार्य वाहक नहीं बल्कि वर्तमान पुलिस प्रमुख के पास ही कमान रहेगी। विज काफी पहले से ही नामों का नया पैनल भेजने के लिए लिख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS