रेवाड़ी : काकोड़ियां में तेंदुआ घुसने की सूचना से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत

रेवाड़ी : काकोड़ियां में तेंदुआ घुसने की सूचना से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत
X
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तलाश शुरू की, परंतु शुरूआती जांच कुत्ते के पांव के निशान होने की सूचना मिली है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी-पदौड़ी मार्ग पर स्थित गांव काकोडि़या में तेंदुए की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। गांव में तेंदुआ घूसने की सूचना से हरकत में आए प्रशासन ने वन्य जीव विभाग व पुलिस की टीम को अलर्ट किया, परंतु जांच में गांव में तेंदुआ घूसने का कोई सूबत नहीं मिला। हालांकि टीम को गांव के आसपास कुत्तों के पंजों के निशान तो मिले, परंतु आसपास के पूरे क्षेत्र को खंगलाने के बावजूद तेंदुआ आने का कोई सुराग नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार बीती रात किसी ने गांव में तेंदुआ आने की सूचना ग्रामीणों को दी। गांव में तेंदुआ घूसने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की। जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही वन्य जीव विभाग व पुलिस की टीम को अलर्ट कर गांव के लिए रवाना कर दिया। रात को पुलिस के साथ वन्य जीव विभाग की टीम गांव के आसपास निगरानी करती रही। सुबह होने पर गांव के चोरों और मौका देखने के बाद टीम को गांव में तेंदुआ घूसने का कोई सबूत नहीं मिला।

हालांकि गांव के आसपास कुत्तों के पंजों के निशान जरूर मिले। इसके बावजूद विभाग की टीम गांव में डटी रही तथा तेंदुओं नहीं होने की तसल्ली होने के बाद ही गांव छोड़ा। वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें रात को डीसी ऑफिस से इसकी सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग की टीम ने पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर जांच की, परंतु तेंदुआ घूसने का कोई सबूत टीम को नहीं मिला।

Tags

Next Story