यमुनानगर में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत : सरपंच पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति घर पर बरसाईं गोलियां

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
सरपंच पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे गांव मंधार निवासी हरप्रीत सिंह के घर पर बीती रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपितों ने करीब 22 राउंड फायर किए। गनीमत यह रही की गोलियां घर की दीवारों में लगी और कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के गोलियों के 17 खोल बरामद कर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने व आर्म्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव मंधार निवासी हरप्रीत सिंह पिछले कई महीने से सरपंच पद के चुनाव के लिए तैयारियां कर रहा है। बीती देर शाम हरप्रीत सिंह खाना आदि खाने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ घर में सो रहा था। इस दौरान रात के साढ़े 11 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंच गए और हरप्रीत सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर हरप्रीत सिंह और उसके परिवार के सदस्य नींद से जाग गए और शोर मचा दिया। शोर सूनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग गए। बताया गया है कि इस दौरान आरोपितों ने करीब 22 राउंड फायर किए।
गनीमत यह रही की फायरिंग के दौरान हरप्रीत समेत परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गए। हरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना के दौरान आरोपित से ऊंची ऊंची आवाज में सरपंच पद पर चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकियां दे रहे थे। सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा समेत पुलिस अधीकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौके से पुलिस ने गोलियों के 17 खोल बरामद किए। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आरोपितों की तलाश जारी
मामले की जांच कर रहे थाना छप्पर प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना स्थल से बरामद हुए गोलियों के खोल दिखाता हुआ पुलिस कर्मचारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS