रेवाड़ी जिले में चोरों का जमकर तांडव : गन प्वाइंट पर तीन वारदातों को दिया अंजाम, गोली लगने से एक ग्रामीण घायल

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
शनिवार तड़के गांव औलांत में सशस्त्र बदमाशों ने गांव औलांत में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने गन प्वाइंट पर चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया। इसके बाद जब ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पैर में गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया।
ग्रामीणों ने रविंद्र पुत्र उग्रसिंह के घर में सेंध लगाकर 3 स्थानों पर रखे गए 67 हजार रुपए और स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने महेश के घर से 50 हजार रुपए, एक सोने का लोकेट और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने ओमप्रकाश के मकान में सेंध लगाकर संदूक खोलने का प्रयास किया। संदूक खोलने का प्रयास करते समय ओमप्रकाश की नींद खुल गई। चोरों ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद चोर संदूक लेकर ही बस स्टॉप की ओर जाने लगे। चोर ओमप्रकाश के मकान से कुछ दूरी पर पहुंचे, तो कई अन्य ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने चोर-चोर की आवाज लगा दी।
जब चोर विजयपाल के घर के मकान के पास से गुजर रहे थे, तो आवाज सुनकर विजयपाल ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान चोरों ने उस पर गोली चला दी। विजयपाल को गोली लगने के बाद ग्रामीण सहम गए। उन्होंने चोरों का पीछा करना बंद कर दिया। विजयपाल को ग्रामीणों ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां से उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना खोल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए।
डराने के लिए छोड़े पटाखे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछा करने पर ग्रामीणों को डराने के लिए चोरों ने जमकर पटाखे भी चलाए, ताकि उन्हें फायरिंग का डर दिखाया जाए। इसके बाद भी जब विजयपाल चोरों का पीछा करता रहा, तो चोरों ने उस पर गोली चला दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS