Panipat : नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक का तनाव के बीच हुआ अंतिम संस्कार

Panipat : नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक का तनाव के बीच हुआ अंतिम संस्कार
X
  • पुलिस ने हालातों को देखते हुए निकाला फ्लैग मार्च
  • व्यापारियों ने दुकानों को रखा बंद, जनप्रतिनिधियाें के खिलाफ की नारेबाजी

Panipat : नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए पानीपत के युवक अभिषेक का शव मंगलवार रात को पानीपत लाया गया, वहीं बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तनाव भरे माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च (Flag March) भी निकाला। वहीं, सिविल अस्पताल में जहां बैठकों का दौर चला, वहीं अभिषेक की मौत से दुखी पानीपत निवासियों ने बाजार बंद रखा। उन्होंने सिविल अस्पताल में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बुधवार को तनाव व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अभिषेक का अंतिम संस्कार किया गया। अभिषेक को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और अभिषेक अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम विदाई में करनाल के सांसद संजय भाटिया और पानीपत के विधायक महिपाल ढांडा व प्रमोद विज के साथ हरियाणा गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह भी पहुंचे। वही पुलिस की सुरक्षा के बीच मंगलवार की देर रात अभिषेक का शव एंबूलेंस में नूंह से पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं अभिषेक का शव पानीपत लाए जाने के साथ ही शहर में जारी तनाव का माहौल और अधिक गहरा गया।

संवेदनशील क्षेत्रों में रात को किया पुलिस बल तैनात

मंगलवार की रात को पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने जिला भर में विशेषकर मुस्लिम क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को चौकन्ना कर किया। वहीं बुधवार की सुबह हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने अभिषेक के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद परिजनों ने अभिषेक का शव लेने से इंकार कर दिया।

पानीपत में धारा 144 लागू

नूंह में हिंसा व पानीपत के अभिषेक की मौत के बाद पानीपत में उपजे तनाव के मद्देनजर पानीपत जिला में कानून व शांति स्थापित करने के लिए धारा 144 लागू की गई। जिला में किसी भी तरह के गैरकानूनी क्रियाकलापों, सड़कों को जाम करने, रास्तों को रोकने और पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी। किसी भी तरह के आग्नेय अस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासा, चाकू और अन्य हथियार रखने पर पाबंदी लगाई गई। यह आदेश पुलिस फोर्स और दूसरे ऐसे सरकारी ड्यूटी करने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे जो कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे।

एएसपी की कमान में निकाला फ्लैग मार्च

नूंह में हुई हिंसा को लेकर सभी जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। जिला पानीपत में शांति व कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। आमजन से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाला गया। पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ शहर में विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला और आमजन से शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें - Narnaul : जामा मस्जिद में 2 संदिग्धों ने घुसने का किया प्रयास, शोर मचाने पर हुए फरार


Tags

Next Story