UP PCS Result : पानीपत की बेटी अनुज नेहरा ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर गुरुग्राम की संगीता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पानीपत की बेटी अनुज नेहरा में पहले ही प्रयास में टॉप किया। इसके पहले लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो बार दी, लेकिन पिछली परीक्षा में दो अंकों से रह गईं थीं। वहीं गुरुग्राम की संगीता राघव को दूसरा स्थान मिला है।
अनुज नेहरा ने बताया कि उन्हें टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, हालांकि परीक्षा अच्छी हुई थी। पिता अश्बीर सिंह फौज में हवलदार थे, अब सेवानिवृत्त है। मां गृहिणी है। भाई पीजीआई रोहतक में सर्जन है।उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणास्त्रोत माता पिता है, जिन्होंने हमेशा सहयोग किया। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा के दौरान 12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।
बता दें कि इस भर्ती में 119 डिप्टी कलेक्टर और 94 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के 976 पदों पर चयन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS