Panipat : दुष्कर्म केस में देवर को मिली जमानत, घर आकर पीड़़िता भाभी की कर दी धुनाई

Panipat : दुष्कर्म केस में देवर को मिली जमानत, घर आकर पीड़़िता भाभी की कर दी धुनाई
X
पानीपत के एक गांव में भाभी के साथ दुष्कर्म (Misdeed) करने के दोषी दस साल के सजायाफ्ता देवर ने अपनी माता, पीडिता के पति, बहन के साथ मिल कर दुष्कर्म पीडित महिला की पिटाई की।

पानीपत। पानीपत के एक गांव में भाभी के साथ दुष्कर्म (Misdeed) करने के दोषी दस साल के सजायाफ्ता देवर ने अपनी माता, पीडिता के पति, बहन के साथ मिल कर दुष्कर्म पीडित महिला की पिटाई की। थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति व देवर नशे (Drugs) के आदी है और वह अपने दो बच्चों के साथ सुसराल वालों से अलग रहती है, वहीं सन् 2015 में देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, वहीं आरोपित को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई थी।

महिला ने बताया कि सजायाफ्ता देवर जमानत पर जेल से रिहा हो चुका है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है, चालू वर्ष की 14 मई आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की, उन्होंने महिला पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, 27 जून को फिर मारपीट की, शिकायत देने पर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीडित महिला ने बताया कि तीन जुलाई को आरोपितों देवर, पति, सास व ननद ने उसके साथ मारपीट की। इधर, महिला की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म के दोषी सजायाफ्ता देवर, पति, सास व ननद के खिलाफ मंगलवार को आईपीसी की धारा 323, 452, 506/34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story