Panipat : हत्या, गैंग रेप, लूट के मुख्य आरोपी ने आत्महत्या का किया प्रयास

- जेल के बैरक में अपना सिर पटका, पहले खाया था सल्फास
- आरोपी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन, पुलिस की रही जांच
Panipat : पानीपत के एक गांव के दो डेरों पर एक महिला की हत्या करने, तीन महिलाओं से गैंग रेप करने, लूट करने के मामलें में मुख्य आरोपी ने पानीपत जेल में बैरक के लगे लोहे के मोटे सरियाें से निर्मित जंगले से अपना सिर पटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मुख्य आरोपी इससे पहले सल्फास निगलकर सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है। आरोपी का मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपाचार चला था, वहां उपचार पूरा होने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को पानीपत लेकर आई थी। वहीं जेल प्रशासन ने आरोपी को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ज्ञात रहे कि हत्या, लूट, गैंगरेप मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उस समय वह बच गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पानीपत की जेल में भेज दिया। फिलहाल आरोपी राजीव उर्फ राजू पानीपत जिला जेल में बंद है। इधर, डीएसपी जेल गीता रानी ने शिकायत में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हाल पानीपत की बत्रा कॉलोनी निवासी राजीव उर्फ राजू को 12 अक्टूबर को विभिन्न धाराओं के तहत पानीपत जेल में न्यायिक हिरासत में बंद किया था। जब आरोपी राजीव उर्फ राजू को जेल के बैरक में रखा गया तो उसने बैरक के जंगले के सरिए से अपना सिर मारकर स्वयं को चोट पहुंचाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि जेल प्रशासन ने उसे संभाला और ऐसा करने से रोक लिया। शिकायत के आधार पर आरोपी राजीव उर्फ राजू के खिलाफ आत्महत्या करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - Gohana : अमेरिका की सायलर अकादमी व बीपीएस में हुआ एमओयू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS