Panipat : मेडिकल स्टोर संचालक का किया अपहरण, वसूली फिरौती

Panipat : मेडिकल स्टोर संचालक का किया अपहरण, वसूली फिरौती
X
मेडिकल स्टोर चलाने वाले रामकरण का गांव बोहली के पास से कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने रामकरण के साथ मारपीट की और फिरौती वसूल कर गांव भंडारी के पास फेंक कर चले गए। पीड़ुित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Panipat : पानीपत के गांव सिंहपुरा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले रामकरण निवासी टीडीओ सिटी का तीन अगस्त की रात को सिंहपुरा से टीडीआई आते समय गांव बोहली के पास से कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने रामकरण के साथ मारपीट की और फिरौती (Ransom) वसूल कर गांव भंडारी के पास फेंक कर चले गए। अपहरणकर्ताओं ने स्वयं को पुलिस का सीआईए स्टाफ बताकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मेडिकल स्टोर संचालक रामकरण ने बताया कि 3 अगस्त की रात को कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने उस पर नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप लगाते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के अलावा आरोपियों ने सात हजार कैश और उसका मोबाइल छीन लिया और उसे गांव भंडारी के पास फेंक कर फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं ने उसे हत्या का डर दिखाया और उससे मोबाइल लेकर कोड पूछा और खुद ही खाते से 47 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। वहीं, उसके भांजे अंकित निवासी गांव सिठाना को फोन करवाकर 50 हजार रुपए अपने खाते में डलवाए। पीड़ित रामकरण ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Hisar : खिलाड़ियों के आंदोलन में टिकैत बंधुओं की भूमिका पर उठे सवाल

Tags

Next Story