Murder : पानीपत में गला रेतकर किसान की हत्या, खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला शव

Murder : पानीपत में गला रेतकर किसान की हत्या, खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला शव
X
श्याम ने बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर को उनका 54 वर्षीय बड़ा भाई सहीराम खेत में गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की।

पानीपत। पानीपत के गांव झांबा में सरपंच पद पर हारने वाले पक्ष ने चुनाव जीतने वाले पक्ष के परिवार के एक सदस्य की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पीड़ित पक्ष ने हत्या के लिए चार लोगों को नामजद किया है। थाना सनौली खुर्द पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में श्याम ने बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर को उनका 54 वर्षीय बड़ा भाई सहीराम अपने खेत में गया था। देर शाम तक जब सहीराम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

वहीं भाई श्याम ने सहीराम की तलाश के लिए अपने पुत्र समर व भतीजा बब्बू को खेत में भेजा। दोनों जब खेत में बने ट्यूबवेल के भवन में पहुंचे तो सहीराम का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सहीराम की हत्या की सूचना मिलने पर परिजन, ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने एफएसएल की टीम से भी शव व घटनास्थल की जांच करवाई। इधर, श्याम ने अपने भाई सहीराम की चुनावी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही निवासी सुभाष त्यागी, संदीप, सीटू, नफीस को नामजद किया है। वहीं पुलिस ने चारों पर सहीराम की हत्या समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सहीराम का शव परिजनों को सौंप कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है।


Tags

Next Story