दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अस्पतालों को फ्री में ऑक्सीजन देगी पानीपत रिफाइनरी

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अस्पतालों को फ्री में ऑक्सीजन देगी पानीपत रिफाइनरी
X
पानीपत रिफाइनरी से तीनों राज्यों को 150 मीट्रिक टन जीवन रक्षक मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन आपूर्ति होगी, आईओसीएल के अध्यक्ष ने पहले ऑक्सीजन टैंकर को महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के लिए रवाना किया।

विकास चौधरी : पानीपत

दक्षिण एशिया की पानीपत स्थित सबसे बड़ी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की रिफाइनरी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न अस्पतालों को जनहित में सहायतार्थ 150 मीट्रिक टन जीवनरक्षक मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी।

वहीं सोमवार को जीवनरक्षक मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का पहला बैच महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल, नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। दिल्ली में कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। वहीं कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग बढने के कारण, इंडियन ऑयल ने पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स के मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल (एमईजी) यूनिट में इस्तेमाल की जाने वाली उच्च शुद्धता ऑक्सीजन को डायवर्ट किया है, जिसका उपयोग मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। इसके लिए यूनिट के थ्रपुट को भी कम कर दिया गया है ताकि देश में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। इधर, सोमवार को इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कोरोना महमारी के मद्देनजर देश के लिए हर संभव तरीके से मदद करने के इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय में, हमारा मुख्य उद्देश्य देश में हर जगह आवश्यक ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

हमने एक ओर जहां पीपीई के लिए कच्चे माल के उत्पादन को और अधिक बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर हम अब अस्पतालों को जीवन रक्षक चिकित्सीय ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कार्य विशेषज्ञता तथा संसाधन जिनमें रिफाइनरियां, पाइप लाइनें, पेट्रोकेमिकल यूनिटस, बॉटलिंग प्लांटस, टर्मिनलस और एविएशन फ्यूल स्टेशनस आदि शामिल है इस कड़ी चुनौती के समय में भी लोगों की सेवा निर्बाध रूप से करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए इंडिया ऑयल, तेजी से मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग को पूरा करते हुए विभिन्न राज्यों की मांगों को पूरा करने में पूरी ताकत लगा देगा।

Tags

Next Story