Panipat : उत्तर रेलवे की समर स्पेशल ट्रेन का हुआ शुभारंभ

Panipat : उत्तर रेलवे की समर स्पेशल ट्रेन का हुआ शुभारंभ
X
  • नई दिल्ली, कटरा, उधमपुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
  • हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट में 2 मिनट का होगा ठहराव

Panipat : उत्तर रेलवे ने शिक्षण संस्थाओं के गर्मी के अवकाश और सनातन धर्म के अनुयायियों में माता वैष्णो देवी के प्रति आस्था देखते हुए कटरा रूट पर तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा और उधमपुर के बीच शुरू हो चुकी है। इनमें वातानुकृलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली समर स्पेशल ट्रेन का मार्ग में पानीपत सहित विभिन्न मुख्य स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा।

दिल्ली से कटरा व उधमपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन (Special Trains) हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट से होते हुए पंजाब के लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मू कश्मीर के जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशन से होते हुए गुजरेगी। पानीपत स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है। उत्तर रेलवे के पीआरओ अजय माइकल ने बताया कि कटरा के लिए समर स्पेशन ट्रेनों का संचालन जून के हर शुक्रवार और शनिवार को होगा, जबकि उधमपुर के लिए वीरवार को ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों में फिलहाल कंफर्म टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है। यात्री अगर उक्त मार्ग पर सफर करना चाहते हैं तो यह स्पेशल ट्रेनें उनके लिए अच्छा विकल्प हैं। रेलवे ने इन गाड़ियों के लिए काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इन ट्रेनों के चलने से नियमित रूप से चल रही ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। वहीं स्पेशल ट्रेन के संबंध में रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें - Gurugram : विदेशी लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पकड़े 7 आरोपी

Tags

Next Story