Panipat : नौकरी लगवाने व ठेके दिलवाने के नाम पर 36 लाख की ठगी करने वाला आरोपी काबू

Panipat : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने व ठेके दिलवाने के नाम पर विभिन्न लोगों से 36 लाख रुपए की ठगी मामले में आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुधीर निवासी बसंत विहार दिल्ली हाल किरायेदार सौंधापुर के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सोनीपत जिला के गांव सनपेड़ा निवासी कृष्ण ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है, उसके दो बेटे हैं। किसी युवक ने उसको दिल्ली बसंत विहार निवासी सुधीर से मिलवाया था। तब रामशरण ने स्वयं को रेलवे में बड़े पद पर कार्यरत बताते हुए कहा कि वह उसके दोनों बेटों को रेलवे में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने 20 लाख रुपए मांगे। 2018 में सुधीर ने उसको पानीपत जीटी रोड पर स्थित हन्नु स्वीट्स कार्नर पर बुलाकर दोनों लड़कों के रेलवे के फार्म भरे व उससे 10 लाख रुपए ले गया। इसके बाद 2019 में सुधीर ने उसको हन्नु स्वीट्स कार्नर पर बुलाया और कहा मेडिकल के बाद दोनों बेटों का ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा। वहां पर सुधीर ने मेडिकल के नाम से 5 लाख रुपए उससे और ले लिए। बाद में सुधीर आज कल काम होने की बात कहकर टालता रहा।
उसने सुधीर के फर्जीवाड़े बारे जानकारी मिलने पर अपने पैसे मांगे तो सुधीर ने पैसे देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। कृष्ण की शिकायत पर आरोपी सुधीर के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने बुधवार देर शाम गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी सुधीर को अंबाला से गिरफ्तार किया। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने ठगी की उक्त वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व ठगी गई नकदी बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपी सुधीर को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Dr. Ekta Sindhu बोलीं : चौधरी मित्रसेन आर्य भावी पीढ़ी के लिए रहेंगे प्रेरणास्त्रोत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS