पानीपत के ट्रांसपोर्टर की रोहतक में गोली मारकर हत्या, कार लूटकर फरार हुए बदमाश

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
पानीपत से तड़के पत्नी को लेने रोहतक आ रहे ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव झज्जर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने फेंक दिया गया। आरोपित सेंट्रो कार लूटकर फरार हो गए। रात को ही मृतक की तलाश करते हुए उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले के अनुसार, पानीपत की मुखीजा कालोनी का रहने वाला 35 वर्षीय सौरभ सक्सेना ट्रांसपोर्टर है। उसकी पत्नी पूनम पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में किसी शादी समारेाह में गई थी। जो बुधवार शाम के समय वहां से पानीपत के लिए चली थी। रात करीब 12 बजे पत्नी ने फोन कर कहा कि जिस गाड़ी में वह आ रही है, वह उसे रोहतक के जलेबी चौक पर छोड़ देगी। वहां से लेने के लिए आ जाना। इसके बाद सौरभ अपने किसी दोस्त की सेंट्रो कार लेकर करीब एक बजे पानीपत से रोहतक के लिए निकल पड़ा। तड़के करीब तीन बजे जलेबी चौक से करीब 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप के सामने सेंट्रो कार आकर रूकी। कार करीब दस मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद कार के अंदर से सौरभ सक्सेना को गोली मारकर बाहर फेंक दिया गया। जिसके बाद कार में सवार आरोपित वहां से फरार हो गए। पता चलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी बाहर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सौरभ की पत्नी भी लगातार काल करती रही, जो कुछ ही देर बाद अपनी दो बेटियों के साथ घटनास्थल पर ही पैदल-पैदल पहुंच गई। जानकारी मिलने पर डीएसपी महेश कुमार, शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह और एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शक है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपित रास्ते में ही सौरभ को मिले होंगे। जिन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर कार लेकर फरार हो गए। जिस तरीके से वारदात हुई है उससे यह भी माना जा रहा है कि आरोपित परिचित भी हो सकते हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
युवक का शव झज्जर रोड पर पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया गया। बदमाश कार लेकर फरार हो गए। मामले की छानबीन की जा रही है। - बलवंत सिंह एसएचओ शिवाजी कॉलोनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS