Panipat : ट्रक चालक गला दबाकर हत्या, जेब से गायब मिले 20 हजार

Panipat : सिटी टोल प्लाजा पर लोहे के स्क्रैप से भरे ट्रक में पटियाला के शंभू कलां गांव के रहने वाले चालक सतनाम सिंह उर्फ सतविंद्र सिंह का शव मिला। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब टोल से 30 मीटर पहले खड़े ट्रक ने टोल पार नहीं किया। शक होने पर टोलकर्मी ने ट्रक में जाकर देखा तो उसमें चालक का शव पड़ा था। चालक के गले में गमछा लिपटा हुआ था, उस पर गांठ लगी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर आकर शव को देखकर उसकी हत्या की आशंका जताई। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
मृतक के भाई हरभजन व ट्रांसपोर्टर लवप्रीत ने बताया कि सतनाम शुक्रवार रात करीब 11 बजे फरीदाबाद से ट्रक में लोहे के स्क्रैप को लोड कर मंडी गोविंदगढ़ के लिए चला था। वह देर रात मुरथल पार कर कर्ण ढाबा पर सो गया था। उसकी आखिरी बार रात तीन बजे बात हुई थी। वहीं टोलकर्मियों के अनुसार शनिवार सुबह 9:27 बजे ट्रक पानीपत टोल प्लाजा पर 14 नंबर लेन पर पहुंचा और लेन में ही 30 मीटर पहले रुक गया। काफी देर तक ट्रक आगे नहीं बढ़ा तो उन्हें शक हुआ। वहां जाकर देखा तो अंदर चालक का शव पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना पाकर सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी बिलासा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं, ट्रांसपोर्टर लवप्रीत ने बताया कि वह फरीदाबाद से 20 हजार रुपए लेकर चला था। अब उन्होंने जेब की तलाशी ली तो उसके पास सिर्फ उसका एक छोटा फोन मिला, 20 हजार रुपए नहीं है। आशंका है कि लूटपाट के इरादे से हत्या की गई हो। वहीं एफएसएल की टीम ने शव व घटनास्थल की जांच की। दूसरी ओर, हुडा सेक्टर 13/17 के थानेदार बिलासा राम ने बताया कि सतनाम की मौत की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Hisar : आदमपुर नगरपालिका का लिपिक व जेई सस्पेंड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS