जेल में बंद बेटे को मुलाकात के बहाने मां-बाप ने दी चरस, दोनों गिरफ्तार

जेल में बंद बेटे को मुलाकात के बहाने मां-बाप ने दी चरस, दोनों गिरफ्तार
X
जतिन वर्ष 2017 के लूटपाट के मामले में सजायाफ्ता है। कैदी से शुक्रवार को मिलने का दिन था, जिससे मुलाकात के लिए उसका पिता हरीश व मां दर्शना आए। इस दौरान परिजनों ने उसे कपड़े दिए थे।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद कारागार में मां-बाप से मुलाकात कर डयोडी में पहुंचे कैदी के पास से 34 ग्राम चरस बरामद हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर कैदी तथा उसके मां-बाप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

जेल उपाधीक्षक विरेंद्र सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंजाबी मोहल्ला निवासी जतिन वर्ष 2017 के लूटपाट के मामले में सजायाफ्ता है। कैदी से शुक्रवार को मिलने का दिन था। जिससे मुलाकात के लिए उसका पिता हरीश तथा मां दर्शना आए थे। मुलाकात के दौरान परिजनों ने उसे कपड़े दिए। मुलाकात खत्म होने के बाद जब जतिन वापस जेल के अंदर जा रहा था तो संदेह के आधार पर डयूटीरत वार्डन ने कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से पदार्थ बरामद हुआ। जांचने पर जो चरस पाई गई। जिसके बारे में जेल अधिकारियों को अवगत करवाया गया। वजन करने पर चरस 34 ग्राम पाई गई। जिससे साफ था कि मुलाकात के दौरान उसके मां-बाप ने कपड़ों में नशीला पदार्थ दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक विरेंद्र की शिकायत पर कैदी जतिन, उसके पिता हरीश तथा मां दर्शना के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि जेल उपाधीक्षक द्वारा कैदी के खिलाफ चरस रखने की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर कैदी तथा उसके मां-बाप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

Tags

Next Story