नियम 134 ए : अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जडा ताला, निजी स्कूल दाखिला लेने से कर रहे हैं मना

नियम 134 ए : अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जडा ताला, निजी स्कूल दाखिला लेने से कर रहे हैं मना
X
अभिभावकों ने आरोप लगाया अभी तक उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं दिया गया है। इस दौरान शिक्षा विभाग और शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

सोनीपत : नियम 134-ए के तहत दाखिला ना होने के विरोध में अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अभिभावकों का कहना है कि जब तक दाखिले नहीं होते तब तक धरना जारी रहेगा यहां ही खाना बनाएंगे यहीं पर सोएंगे। कार्यालय पर सुबह से ताला जड़ा हुआ है।


अभिभावकों ने कहा कि जब तक उनके बच्चों का दाखिला नहीं हो जाता तब तक ताला नहीं खोलेंगे। अभिभावकों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र अभिभावक संघ ने किया । संघ की प्रवेश कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन वह शिक्षा विभाग लगातार आश्वासन दे रहा है, लेकिन बच्चों के दाखिले नहीं हो पा रहे इसी वजह से तंग आकर अभिभावकों ने यह कार्रवाई की है ।

बता दें कि नियम 134 ए के तहत कुल 25 सौ से अधिक बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में होने थे जिनमें से 800 के करीब ही बच्चों के दाखिले संभव हो पाए हैं।

Tags

Next Story