हरियाणा से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेन रद्द, यह है कारण

पटेल नगर दिल्ली में चल रहे तकनीकि कार्य के कारण माल गाडि़यों को रास्ता देने के लिए विभिन्न पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है। इसमें जींद से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 04424 जींद से सुबह सात बज कर पांच मिनट पर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पांच दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द की गई है।
वहीं ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली से जींद तक रद्द रहेगी। इसका संचालन जींद से जाखल तक रहेगा। वहीं ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 पर चलने वाली जींद आने वाली और ट्रेन नंबर 04988 जींद से शाम तीन बजकर पचास मिनट पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन 21 दिसंबर तक रद्द रहेंगी।
वहीं ट्रेन नंबर 20409 व 20410 दिल्ली- भटिंडा ट्रेन छह दिसंबर से लेकर से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा.फिरोजपुर ट्रेन आठ दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन नौ दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक रोहतक से अस्थल बोहर, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होते हुए जाएगी।
वहीं ट्रेन नंबर 14323 बरेली नई दिल्ली से रोहतक सुबह और ट्रेन नंबर 14324 रोहतक से नई दिल्ली शाम भी रद्द रहेंगी।
15909 अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी। 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार 06 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी
जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि पटेल नगर में चल रहे तकनीकी कार्य के कारण माल गाडि़यों को रास्ता देने के लिए विभिन्न पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है। इसमें जींद जींद से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रेन शामिल हैं। कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जैसे ही काम पूरा हो जाएगा तो ट्रेनों का संचालन पहले की तरह सुचारू रूप से जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS