यात्रियों को मिलेगी बेहतर परिवहन सुविधा : दफ्तरों में बाबू बने रोडवेज चालक व परिचालक चलाएंगे बसें

यात्रियों को मिलेगी बेहतर परिवहन सुविधा : दफ्तरों में बाबू बने रोडवेज चालक व परिचालक चलाएंगे बसें
X
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए महाप्रबंधक ने आफिसों में बाबू बने बैठे चालक व परिचालकों को मार्ग ड्यूटी व स्टैंड ड्यूटी के आदेश दिए हैं। इसके बाद कर्मचारियों की कमी से खड़ी लगभग 20 बस आनरूट हो जाएंगी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

अब कुर्सियों पर बाबू बने बैठे रोडवेज के चालक व परिचालक ऑफ रूट बसों को ऑनरूट करते हुए नजर आएंगे। जींद डिपो में चालक व परिचालकों की कमी है जिसके काफी बसें बस आनरूट नहीं हो पाती हैं। इस कारण यात्रियों को परिवहन की बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए महाप्रबंधक ने आफिसों में बाबू बने बैठे चालक व परिचालकों को मार्ग ड्यूटी व स्टैंड ड्यूटी के आदेश दिए हैं। इसके बाद कर्मचारियों की कमी से खड़ी लगभग 20 बस आनरूट हो जाएंगी। जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

जीं डिपो की बात की जाए तो इस समय 160 से अधिक बस हैं जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बसें भी शामिल हैं। डिपो के 21 चालक अभी भी स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस पर ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं 25 से अधिक चालक व परिचालक कार्यशाला व बुकिंग ब्रांच में कंप्यूटरों पर बैठे आराम फ रमा रहे थे। इस कारण बसों का संचालन बाधित हो रहा था। ऐसे में महाप्रबधंक ने आफि सों में बैठे कर्मचारियों को रूट पर चलने के निर्देश दिए हैं।

यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास : जीएम

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि कुछ चालक व परिचालकों को मार्ग ड्यूटी के निर्देश दिए हैं। डिपो को प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। चालक व परिचालकों की कमी के चलते बसें खड़ी रहती थी, जिस कारण यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में परिवहन की बेहतर सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Tags

Next Story