यात्रियों को जल्द मिलेगी राहत, मेट्राे ने की यह तैयारी

यात्रियों को जल्द मिलेगी राहत, मेट्राे ने की यह तैयारी
X
बसें भी 100 प्रतिशत सवारियों के साथ चल रही हैं तो यात्रियों ने मेट्रो में भी बैठने की व्यवस्था पहले की तरह करने की मांग की है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

आगामी कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी सेवाओं में फेरबदल कर सकती है। यात्रियों की मांग को देखते हुए डीएमआरसी गाड़ी में बैठने की व्यवस्था को पहले की तरह करने के मूड में है, यानी सभी सीटों पर बैठकर यात्री सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

दरअसल, लॉकडाउन के बाद जब मेट्रो का दोबारा परिचालन शुरू हुआ तो कई नियम बना दिए गए थे। निश्चित दूरी का ख्याल रखते हुए एक सीट छोड़कर ही गाड़ी में बैठने की व्यवस्था की गई। हालांकि लोगों को स्टेशन पर ज्यादा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए काफी स्टेशनों पर डीएमआरसी ने गाड़ी के चक्कर बढ़ा दिए थे। चूंकि पिछले कुछ समय से बसें भी 100 प्रतिशत सवारियों के साथ चल रही हैं तो यात्रियों ने मेट्रो में भी बैठने की व्यवस्था पहले की तरह करने की मांग शुरू कर दी।

प्रत्येक सीट पर बैठने के आदेश जारी किए जाएं

इधर, हरियाणा के यात्री इस मांग को ज्यादा उठा रहे हैं। असल में यहां किसान आंदोलन के चलते बार्डर सील हैं। दिल्ली जाने वाले बहादुरगढ़, रोहतक व अन्य इलाकों के यात्री केवल मेट्रो पर निर्भर हैं। इस कारण अक्सर स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है। यहां के यात्रियों का कहना है कि वर्तमान हालात को देखते हुए डीएमआरसी को भी नियमों में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। मास्क व हेंड सेनिटाइज करने की व्यवस्था पहले की तरह रहे लेकिन प्रत्येक सीट पर बैठने के आदेश जारी कर दिए जाएं। उधर, डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी जरूरी आवश्यक कदम उठा रही है। सीटिंग व्यवस्था का मामला सरकार का है। इस संबंध में सरकार से आग्रह किया गया है। प्रवक्ता हिमांशु ने बताया कि जैसे ही सरकार से अनुमति मिलती है तो व्यवस्था में बदलाव जरूर किया जाएगा।


Tags

Next Story