हरिद्वार, मथुरा व सालासर के लिए यात्रियों को करना होगा रोडवेज बस सेवा का इंतजार

हरिद्वार, मथुरा व सालासर के लिए यात्रियों को करना होगा रोडवेज बस सेवा का इंतजार
X
जींद डिपो की बसों को इंटर स्टेट रूटों पर भेजना शुरू कर दिया गया है। दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम व लुधियाना जैसे लंबे रूटों के बाद अब डिपो ने जयपुर के लिए बस शुरू की है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही कमी के चलते अब रोडवेज ने भी बसों के पहियों को रफ्तार देनी शुरू कर दी है। जींद डिपो की बसों को इंटर स्टेट रूटों पर भेजना शुरू कर दिया गया है। दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम व लुधियाना जैसे लंबे रूटों के बाद अब डिपो ने जयपुर के लिए बस शुरू की है। यह बस सुबह 11 बजे जींद से चलती है जो रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी होते हुए जयपुर पहुंचती है। लंबे रूट की बस चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। जयपुर के लिए चलने वाली बस में अभी 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलने के निर्देश जारी हुए हैं। इसमें यात्रियों को सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा। वहीं अगर जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या 'यादा रहती है तो जयपुर जाने वाली बसों की संख्या में वृद्धि कर दी जाएगी। इस समय जींद से दिल्ली के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए पांच बस और गुरुग्राम के लिए तीन बस चल रही हैं। डिपो ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, दिल्ली के साथ-साथ जयपुर के लिए बस चलाई है।

जींद जिला के लोगों को हरिद्वार, मथुरा व सालासर के लिए बस चलने का इंतजार है। इन रूटों पर लगभग एक साल से बस बंद पड़ी हैं। संक्रमण से पहले जब स्थिति सामान्य थी तो जींद से इन बसों का परिचालन होता था। हरिद्वार, मथुरा व सालासर धार्मिक स्थल हैं। ऐसे में यात्रियों को यहां के लिए भी जींद से बस चलने का इंजार काफी दिनों से है।

जयपुर के लिए शुरू हुई बस

जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि हरिद्वार, सालासर व मथुरा के लिए बस चलाने के निर्देश नहीं मिले हैं। जैसे ही निर्देश मिलते हैं इने रूटों पर भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल जयुपर के लिए जींद से बस शुरू हो गई है जो सुबह 11 बजे चलेगी। इसके अलावा जींद से गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, दिल्ली जैसे लंबे रूटों के लिए बस चल रही हैं।

Tags

Next Story