जुनून ने घर की छत को ही बना दिया नर्सरी

जुनून ने घर की छत को ही बना दिया नर्सरी
X
सुरेश शेरडिया ने बताया कि मुझे शुरू से ही ये जुनून था कि रंग-बिरंगे पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा व खुशहाल बनाया जाए। शुरू में कोई उपयुक्त जगह नहीं दिखी तो घर की छत को ही नर्सरी बना दिया।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

पर्यावरण अगर स्वच्छ होगा तो ही आमजन स्वस्थ होगा। ये कहना है पर्यावरण प्रेमी व हुडा सेक्टर-20 पार्ट-2 निवासी आर्य वीर दल के जिला युवा प्रधान सुरेश शेरडिया का। जिन्होंने अपने घर की छत पर ही अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूलों की नर्सरी बना डाली।

सुरेश शेरडिया ने बताया कि मुझे शुरू से ही ये जुनून था कि रंग-बिरंगे पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा व खुशहाल बनाया जाए। शुरू में कोई उपयुक्त जगह नहीं दिखी तो घर की छत को ही नर्सरी बना दिया। यही नहीं उन्हें जहां भी खाली पार्क या कोई जगह नजर आती है तो वे वहां रंग बिरंगे फूलों के पौधे रोपित करते हैं और उनके बड़ा होने तक देखभाल भी करते हैं, जिससे उन्हें एक असीम शांति मिलती है।

सुरेश शेरडिया ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण बच्चे सारा दिन घर में ही रहते हैं और ऑनलाइन पढ़ाई के कारण मोबाइल के आदी हो गए हैं। उनका उद्देश्य ये भी है कि छोटे बच्चे व युवा अपने घरों के आंगन व छत पर गमलों, खाली डिब्बों में पौधे लगाकर पढ़ाई के साथ-साथ खाली समय में मोबाइल से दूर रहकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभाएं। प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति युवाओं में रूचि पैदा होगी और वे अपने साथ-साथ अन्य युवाओं को भी इस बारे जागरूक करेंगे। इससे जहां बच्चों की प्रकृति के प्रति रूचि बढ़ेगी, वहीं वे मोबाइल व टीवी के चिपकू भी नहीं बनेंगे।

सुरेश शेरडिया ने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रदूषण से बचने का एक ही तरीका है कि प्रत्येक व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसके बड़ा होने तक देखभाल करे, ताकि पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे और व्यक्ति भी तनावमुक्त रहे।

Tags

Next Story