सीएससी सेंटर पर फीस की सूची चस्पा करें, नहीं तो होगी कार्रवाई

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिला के सभी सीएससी सेटर पर निर्धारित फीस की सूची लगाई जाएं, जिस सीएससी सेंटर पर फीस की सूची नहीं पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला के सभी उपमंडल अधिकारी ना., तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए है कि जिला में सभी सीएससी सैंटरों पर निर्धारित फीस के बोर्ड लगाएं गए है या नहीं, इनका निरीक्षण कर जांच की जाएं। जिन सीएससी सेंटरों पर निर्धारित फीस के बोर्ड नहीं मिले तो उनकी सूची बनाकर तुरंत भेजे। डीसी ने यह भी कहा कि सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी अंकित किया जाएं। यहां यह भी बतां दे कि जिला में 395 सीएससी सेंटर संचालित है, जिन पर ट्रांजेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर चल रही ओवर डयू शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी विलंब के हल करना सुनिश्चित करें। डीसी जिला सचिवालय सभागार में सीएम विंडो पर चल रही ओवर डयू शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा संबंधित अधिकारी निर्धारित समय अवधि में करें। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों बारे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैठक में विभागों की लंबित शिकायतों का अवलोकन करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों से संबंधित सीएम विंडो शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं वे तुरंत समाधान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS