H3N2 Virus : फतेहाबाद जिले में आया एच3एन2 वायरस का मरीज, निमोनिया की शिकायत पर हुआ था टेस्ट

H3N2 Virus : फतेहाबाद जिले में आया एच3एन2 वायरस का मरीज, निमोनिया की शिकायत पर हुआ था टेस्ट
X
स्वास्थ्य विभाग भले ही इसे पहला मामला मान रहा हो लेकिन शहर के निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें एच3एन2 के लक्षण है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

भूना खंड के गांव सिंथला निवासी 30 वर्षीय युवक की एच3एन2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। हालांकि युवक की तबीयत अब ठीक है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अहतियात के तौर पर युवक को होम आइसोलेट कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में लोगों के सैम्पल लिए जाने का भी फैसला लिया गया है। हालांकि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोई स्पेशल वार्ड या फ्लू सैंपलिंग की कोई तैयारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग भले ही इसे पहला मामला मान रहा हो लेकिन शहर के निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें एच3एन2 के लक्षण है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सिंथला निवासी युवक को निमोनिया की शिकायत के बाद 4 मार्च को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ज्यादा दिक्कत होने पर चिकित्सकों द्वारा उसके सैम्पल लेकर एच3एन2 वायरस की जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे। इसी दौरान 10 मार्च को युवक की तबीयत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार देर रात युवक की रिपोर्ट में वह एच3एच2 पॉजिटिव पाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही फतेहाबाद का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

Tags

Next Story