1500 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी और मुंशी रंगे हाथ गिरफ्तार

1500 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी और मुंशी रंगे हाथ गिरफ्तार
X
आरोप है कि पटवारी गांव धौज निवासी युनूस खान नामक व्यक्ति से विरासत कागजों में चढ़ाने के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। युनूस ने सतर्कता ब्यूरो की टीम को शिकायत दे दी।

फरीदाबाद। राज्य सतर्कता ब्यूरो विजिलेंस की टीम ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी और उसके निजी मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बलजीत नाम का यह पटवारी हल्का धौज में कार्यरत है। उसने ईश्वर नाम के युवक को निजी तौर पर बतौर मुंशी रखा हुआ था। आरोप है कि पटवारी गांव धौज निवासी युनूस खान नामक व्यक्ति से विरासत कागजों में चढ़ाने के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। युनूस ने सतर्कता ब्यूरो की टीम को शिकायत दे दी।

यह कार्रवाई राज्य सतर्कता ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि युनूस खान की शिकायत मिली थी। उसने बताया कि उसके पिताजी की मृत्यु हो गई है। वह उनकी विरासत अपने नाम कागजों में दर्ज कराना चाहता था। इसके लिए उसने हल्का पटवारी बलजीत से संपर्क किया। पटवारी ने इसके लिए 1500 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर देशराज ने टीम गठित की।

नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्यामलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद युनूस खान को 1500 रुपये पर पाउडर लगाकर पटवारी को देने के लिए कहा गया। उसने जैसे ही पटवारी को रुपये दिएए सतर्कता ब्यूरो की टीम ने छापा मार दिया। पटवारी और उसके मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story