पांच हजार रुपये में ही डोल गया पटवारी का ईमान, रिश्वत लेता गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को गधौली गांव के हल्का पटवारी ललित कुमार को पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। नारायणगढ़ के पंजलासा चौक पर पटवारी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई। जमीन के स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी परिवादी पर 25 हजार रुपये की घूस देने का दबाव डाल रहा था। अब विजिलेंस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अशोक कुमार ने बताया कि गांव गधौली की रहने वाली एक महिला ने उनके कार्यालय में पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। उसका आरोप था कि हल्का पटवारी ललित कुमार उनसे जमीन के स्टे ऑर्डर रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के बदले 25 हजार की रश्वित की मांग कर रहा है। पटवारी ने महिला से 5 हजार रूपये एडवांस व 20 हजार रूपये 30 जून को देने के लिए कहा था। शिकायत मिलने के बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोर पटवारी को काबू करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। डीडीपीओ दलजीत सिंह को ड्यूटी मजस्ट्रिेट मुकर्रर किया गया। सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में विजिलेंस ने पटवारी ललित कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया। उप-महानिरीक्षक अशोक कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि काई भी सरकारी कर्मचारी आपसे किसी भी कार्य के बदले में रश्वित की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS