रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार : मुआवजा फाइल आगे भेजने के लिए मांगे थे दो हजार रुपये, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

हरिभूमि न्यूज : जींद
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने नेशनल हाईवे द्वारा एक्वायर की गई जमीन की मुआवजा फाइल आगे भेजने की एवज में राजस्व विभाग के पटवारी को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।
गांव हथो निवासी राजेश ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत देकर कहा था कि वर्ष 2016 में हिसार-चंडीगढ नेशनल हाइवे का विस्तार हुआ था। जिसमें उनके खेत की जमीन भी आई थी। एक्वायर जमीन की मुआवजा फाइल को आगे भेजने की एवज में डीआरओ ब्रांच का पटवारी नितिन दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और फाइल पर पिछले काफी समय से कुंडली मारे बैठा हुआ है। जिसके आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया।
जिसमें एएसआई बलजीत, एएसआई कमलजीत, सिपाही संजय, सोनू, पंकज, जगबीर को शामिल किया गया। जबकि डयूटी मैजिस्ट्रेट जिला वेलफेयर अधिकारी नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता राजेश को चार नोट 500-500 के डयूटी मैजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगाकर दे दिए। संपर्क साधने पर पटवारी नितिन ने शिकायतकर्ता को तहसील कार्यालय के साथ बुला लिया। राशि सौंपने का इशारा मिलते ही छापामार टीम ने पटवारी नितिन को काबू कर लिया और उसके कब्जे से रिश्वत राशि को बरामद कर लिया। पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी नितिन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS