किसान से 24 हजार रुपये की रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

किसान से 24 हजार रुपये की रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
X
गांव सिवाह निवासी शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने ब्यूरो में पटवारी के खिलाफ शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि पटवारी उसकी जमीन की खेवट अलग करने की एवज में उससे रिश्वत की मांग कर रहा है।

पानीपत।

हरियाणा विजिलेंस के पानीपत ब्यूरो ने गांव सिवाह निवासी किसान सुरेंद्र से 24 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट पानीपत जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा के समक्ष आरोपी पटवारी जितेंद्र से पुरानी तहसील के पटवार खाने में 24000 बरामद किए। आरोपी ने किसान सुरेंद्र से 24000 की रिश्वत देने के बाद यह रकम अपनी मेज की दराज में रख ली थी। आरोपी पटवारी जितेंद्र के खिलाफ करनाल स्थित विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार एक्ट समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज करवाया गया है।

वहीं विजिलेंस ने जांच और कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद आरोपी पटवारी जितेंद्र को थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया है। विजिलेंस वीरवार की सुबह आरोपी पटवारी जितेंद्र को शहर थाना पुलिस की कस्टडी से अपनी कस्टडी में लेकर कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी जितेंद्र पटवारी रात भर थाना शहर की हवालात में बंद रहेगा। इधर किसान सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी सात बीघा जमीन की खेवट अलग कराने के लिए तहसीलदार पानीपत कार्यालय को प्रार्थना पत्र दिया था। यह प्रार्थना पत्र आगे की कार्यवाही के लिए हलका पटवारी जितेंद्र को सौंप दिया था।

वही जितेंद्र ने सुरेंद्र से उसकी जमीन की खेवट अलग करने की एवज में 24 हजार रिश्वत की मांग की। जबकि सुरेंद्र ने जितेंद्र को रिश्वत देने से इनकार कर दिया था। रिश्वत नहीं मिलने से नाराज पटवारी जितेंद्र ने सुरेंद्र को हर तरह से परेशान किया। जितेंद्र की हरकतों से परेशान होकर सुरेंद्र ने विजिलेंस का दरवाजा खटखटाया था। वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर विजिलेंस सुमित ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी जितेंद्र को वीरवार की सुबह अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं आरोपी पर थाना विजिलेंस करनाल में भ्रष्टाचार एक्ट के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story