Vigilance Raid : एक हजार रुपये में डोल गया पटवारी का ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया काबू

Vigilance Raid : एक हजार रुपये में डोल गया पटवारी का ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया काबू
X
शिकायतकर्ता जैसे ही पटवारी को एक हजार रुपए रिश्वत देकर वापस आया तो इशारा पाकर विजिलेंस ने पटवार भवन में पटवारी लाल बहादुर शर्मा को मौके पर दबोच लिया।

हरिभूमि न्यूज. भूना (फतेहाबाद)

एचडीएफसी बैंक से 40 लाख रुपये मकान का लोन लेने के लिए रपट दर्ज करने की एवज में भूना के पटवारी को एक हजार रुपए रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद पटवार भवन के साथ-साथ उप तहसील कार्यालय में भी हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम आरोपी पटवारी लाल बहादुर शर्मा को अपने साथ फतेहाबाद स्थित विजिलेंस कार्यालय में ले आई और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार टोहाना रोड, वार्ड नंबर 1 निवासी अनिल कुमार ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि एचडीएफसी बैंक से 40 लाख मकान लोन लेने के लिए आवेदन किया था। इसकी पटवारी लोन रिपोर्ट मना कर देता है, तब जाकर बैंक दस्तावेज की पूर्ण कार्रवाई के बाद उपभोक्ता को ऋण देता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पटवारी लाल बहादुर ने लोन दर्ज करने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 23 नवंबर को शिकायतकर्ता ने पटवारी को एक हजार मौके पर दे दिए थे और एक हजार बाद में देने का भरोसा दिया गया था। इसके बाद अनिल कुमार ने रिश्वत मामले को लेकर एसपी विजिलेंस हिसार को शिकायत भेजी थी। शिकायत मिलने पर डीएसपी राकेश मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन करके डीसी फतेहाबाद को मामले से अवगत करवाया गया। डीसी प्रदीप कुमार ने फतेहाबाद के बीडीपीओ संदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया। विजिलेंस टीम ने सोमवार की दोपहर को शिकायतकर्ता अनिल कुमार को भूना के पटवार भवन में लाल स्याही लगे हुए एवं हस्ताक्षर किए हुए 500-500 के दो नोट देकर पटवारी के पास भेजा। शिकायतकर्ता जैसे ही पटवारी को एक हजार रुपए रिश्वत देकर वापस आया तो इशारा पाकर विजिलेंस ने पटवार भवन में पटवारी लाल बहादुर शर्मा को मौके पर दबोच लिया। विजिलेंस टीम ने जब पटवारी की तलाशी ली तो टीम द्वारा दिए गए दोनों नोट बरामद हो गए। विजिलेंस टीम ने आरोपी लाल बहादुर शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेना रिटायरमेंट कोटे से लगा था पटवारी

गांव सैंथली वासी लाल बहादुर शर्मा वर्ष 2018 में सेना रिटायरमेंट कोटे से पटवारी पद पर चयनित हुए थे। उन्होंने ट्रेनिंग प्रक्रिया के बाद वर्ष 2019 में फतेहाबाद के भट्टूकलां में ड्यूटी को ज्वाइन किया था। इसके बाद पिछले एक वर्ष से उप तहसील के गांव मोची-चौबारा में कार्यरत था। भूना शहर में चार पटवारी पद रिक्त होने के कारण लाल बहादुर शर्मा को तीन महीनों पहले ही भूना की कमान सौंपी गई थी। अब लाल बहादुर शर्मा के रिश्वत मामले में गिरफ्तार हो जाने के बाद भूना शहर के सामने पुन: पटवारी की समस्या पैदा हो गई है। पटवार भवन में एक बार फिर ताला लटक गया है।

Tags

Next Story