पटवारी को चार साल की कैद और दस हजार रुपये जुर्माना, यह था मामला

चरखी दादरी। घूस लेने का आरोप साबित होने पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव ने एक पटवारी को चार साल कैद और दस हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।गौरतलब है कि संदीप नाम के एक व्यक्ति ने वर्ष 2016 में जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के नाम पर जयपाल नामक पटवारी पर रुपये मांगने की शिकायत की थी। गांव तिवाला में नियुक्त जयपाल को उस समय विजिलेंस टीम ने छापा मारकर रंगे हाथों एक हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था।
उससे बरामद किया नोट मौके पर तैनात ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर किया हुआ था। जयपाल पर एक सितंबर वर्ष 2016 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दादरी सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले के चलते उसे विभाग ने निलंबित कर दिया था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव ने जयपाल को चार साल की कैद और दस हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद जयपाल को भिवानी जेल भेज दिया गया है। एडीजे हेमंत यादव ने कहा कि सार्वजनिक सेवा में कोई भी कर्मचारी हो या अधिकारी, उसे ईमानदारी से अपने कर्तव्य और सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS