पटवारियों ने पे ग्रेड और पोस्ट बढ़़ाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर कर किया काम

पटवारियों ने पे ग्रेड और पोस्ट बढ़़ाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर कर किया काम
X
द रेवेन्यू पटवार एवं कान्रूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के पटवारियों ने पे ग्रेड और पोस्ट बढ़़ाने की मांग को लेकर बुधवार को काली पट्टी बांधकर कर काम किया। रोहतक में भी तहसील में पटवारियों और कर्मचारियों ने काली बांधकर विरोध जताया।

रोहतक। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के पटवारियों ने पे ग्रेड और पोस्ट बढ़़ाने की मांग को लेकर बुधवार को काली पट्टी बांधकर कर काम किया। रोहतक में भी तहसील में पटवारियों और कर्मचारियों ने काली बांधकर विरोध जताया। लेकिन अन्य दिनों की तरह ही ड्यूटी की।

द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा सरकार ने पे ग्रेड और पोस्ट बढ़़ाने की बजाय उल्टे उन फाइलों को वापिस भेज दिया। जबकि सरकार से पे ग्रेड बढ़़ाने को लेकर और पोस्ट बढ़़ाने को लेकर सरकार से सहमति बन गई थी मगर हमारी पे ग्रेड बढ़़ाने की बजाय फाइलों को वापिस भेज दिया गया।

प्रधान चहल ने बताया कि 26 और 27 दिसंबर को सांकेतिक काम छोड़ विरोध किया जाएगा फिर भी सरकार ने कोई बातचीत के लिए नहीं बुलाया तो आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर संघर्ष किया जाएगा।

Tags

Next Story