पंचकूला में Medical कॉलेज का रास्ता साफ : विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति

- सेक्टर 6 स्थित एसआईएचएफडब्ल्यू में चलेगी कक्षाएं, सिविल अस्पताल होगा नर्सरी
- घग्गर से सटे सेक्टर 32 में बनेगी भव्य इमारत, बाद में उसी में शिफ्ट होगा मेडिकल कॉलेज
Chandigarh : पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है। कॉलेज के लिए जल्द ही सेक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कक्षाएं शुरू होंगी और इसके लिए यहां का नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) नर्सरी के तौर पर प्रयोग होगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए घग्गर से सटे सेक्टर 32 में भव्य इमारत बनेगी, जहां इस मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित एमएलए हॉस्टल में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए सहमति बनी है। अब इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अरसे से पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तमाम साइटों का ब्योरा लेकर विस अध्यक्ष के साथ बैठक करने पहुंचे। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक आदित्य दहिया ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में उपलब्ध 5 साइटों की विस्तृत जानकारी दी। ये साइटें चंडी मंदिर, सेक्टर 32, खटौली और जलौली गांवों में मौजूद हैं। वस्तिृत चर्चा के बाद तय हुआ कि घग्गर से सटे सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। जब तक यहां इमारत का निर्माण नहीं होता, तब तक इसकी कक्षाएं सेक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में चलाई जाएंगी।
सेक्टर-32 में मेडिकल कालेज बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में 3020 एकड़ भूमि पहले ही चिंहित की हुई है। विभाग इसे जल्द ही चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंप देगा। इसके लिए एसटीपी से रिपोर्ट चीफ टाउन प्लानर और उसके बाद फाइनल अप्रूवल के लिए एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के पास फाइल भेजी जाएगी। एचएसवीपी ने मेडिकल कालेज की साइट पर साइन बोर्ड भी लगा दिया है। कुल एरिया तीन अलग-अलग पॉकेट्स में है। यह भूमि माजरी चौक से पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते वक्त घग्गर पुल पार कर बाई ओर मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें -Captain Abhimanyu बोले : देश की जनता व देश विरोधी ताकतों के बीच होगा आगामी लोकसभा चुनाव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS