ढोसी पहाड़ पर रोपवे का मार्ग प्रशस्त, इसी सप्ताह पहुंचेगी सर्वे टीम

ढोसी पहाड़ पर रोपवे का मार्ग प्रशस्त, इसी सप्ताह पहुंचेगी सर्वे टीम
X
पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार अब नेशनल हाईवे लाजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन द्वारा इस पहाड़ पर रोपवे बनाने के लिए एक एजेंसी को सर्वे करने का काम सौंपा है।

हरिभूमि न्यूज, नारनौल। ढोसी के पहाड़ को पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने के लिए पिछले कई दिनों से चल रहे स्थानीय विधायक के प्रयास अब सफल होते प्रतीत हो रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार अब नेशनल हाईवे लाजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन द्वारा इस पहाड़ पर रोपवे बनाने के लिए एक एजेंसी को सर्वे करने का काम सौंपा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार संभवतः यह टीम इसी सप्ताह अपना सर्वे का काम प्रारंभ करेगी। नांगल चौधरी के विधायक डाक्टर अभय सिंह यादव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप रोपवे की स्थापना करने के लिए उनके आग्रह पर हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन को इस आशय का एक प्रस्ताव लगभग तीन महीने पहले भेजा था।

डॉक्टर यादव ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनकी व्यक्तिगत मुलाक़ात के दौरान रोपवे की स्थापना करने का लिखित आग्रह किया था तथा तदोपरांत नेशनल हाईवे के अधिकारियों से भी इस विषय में एक से अधिक बार मीटिंग हो चुकी है।उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस पर आगे गति से कार्रवाई होगी। डॉक्टर यादव ने कहा कि ढोसी के पहाड़ पर पर्यटन का विकास इस क्षेत्र के आगामी विकाश एवं नारनौल एवं आस पास क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

डॉक्टर यादव ने कहा कि उनका मूल प्रस्ताव जो केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजा था उसकी मुख्य बात यही थी कि यदि ढोसी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर दिया जाता है तो नारनौल शहर की पुरानी ऐतिहासिक इमारतें एवं महेंद्रगढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर अलग अलग गांवों एवं महेंद्रगढ़ शहर में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों को मिलाकर एक बड़ी पर्यटन श्रृंखला विकसित की जा सकती है। डॉक्टर यादव ने खुशी जाहिर की कि केंद्र सरकार की यह पहल इस क्षेत्र के विकास के मार्ग में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Tags

Next Story