सीएचसी गन्नौर में पीसीएम इंजेक्शन 15 दिन से खत्म, मरीज हो रहे परेशान

सीएचसी गन्नौर में पीसीएम इंजेक्शन 15 दिन से खत्म, मरीज हो रहे परेशान
X
एक तरफ सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को देने का दावा करती है। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र में बुखार के दौरान लगाया जाने वाला पीसीएम टीका भी नही है।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुखार के मरीजों की संख्या में दिन- प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। लेकिन हैरानी की बात तो ये कि एक तरफ सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को देने का दावा करती है। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र में बुखार के दौरान लगाया जाने वाला पीसीएम टीका भी नहीं है।

जैन गली से बीमार बुजुर्ग दंपति गर्मी में व्हीलचेयर पर नंगे पांव बुखार की दवाई लेने पहुंचे तो नर्सिंग कक्ष में बैठकर ओपीडी कर रहे चिकित्सक ने कहा कि बाबा बुखार चढ़ने पर जो टीके लगाए जाते है। वो खत्म हो गए। दूसरे मरीज ने नाम न छापने पर बताया कि बुजुर्ग तो आज आए है पिछले दिनों से वे दवाई लेने आ रहे है लेकिन उन्हें यही बात सुनने को मिलती है कि पीसीएम के टीके खत्म है। आने के बाद ही लग पाएंगे।

बुजुर्ग दंपति ने बताया कि वे इतनी गर्मी में दवाई लेने आए है और काफी समय बाद उन्हें कह दिया कि अब टीका नहीं है। बुजुर्ग महिला रामकली ने बताया कि जैन गली ने बताया कि जब इतने बड़े अस्पताल में टीका भी नही है तो सरकार इसे बंद कर दे। गरीब आदमी अब इलाज करवाने के लिए कहा जाए।

डिमांड कर रखी है दूसरे कोटे से मंगवाए है टीके, पहुंच गए : एसएमओ

एसएमओ डा. टीना आन्नद ने बताया कि टीके खत्म हो गए थे। अब डिमांड कर रखी है। रोहतक से टीके आएंगे। काम चलाने के लिए दूसरे कोटे से टीके मंगवा लिए है।

Tags

Next Story