महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मांगों को लेकर पेन डाउन हड़ताल

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पैन डाउन कर दिया है। इससे पहले कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कीऔर कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मांग जब तक मांग स्वीकार नहीं करेगा। तब तक विरोध जारी रहेगा ।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान सुमेर अहलावत ने कहा कि यूनिवर्सिटी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा से नौकरी पर रख है । जिससे पदोन्नति पाने वाले कर्मी प्रभावित हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से प्रशासन से बातचीत चल रही थी। लेकिन बीते सोमवार को प्रशासन ने संघ के साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि विश्वविद्यालय ने गत 18 अप्रैल को आश्वासन दिया था कि सेवानिवृत कर्मचारियों को एक सप्ताह में नौकरी से हटा दिया जाएगा । संघ की वीरवार सुबह फिर से गेट मीटिंग होगी। अगर उससे पहले विश्वविद्यालय बातचीत के लिए बुलाता है तो मीटिंग की जाएगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS