आईटीआई में नाम आने के बाद दाखिला न लेने वाले छात्रों को देनी होगी पेनाल्टी

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया(Admission process) जारी है। पहली तीन काउंसलिंग में नाम आने के बावजूद दाखिला न लेने वाले विद्यार्थियों को अब नुकसान झेलना पड़ेगा। एक तो ये विद्यार्थी चौथी काउंसलिंग (Counseling) प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते और पांचवीं काउंसलिंग का हिस्सा देने के लिए इन्हें पेनाल्टी देनी होगी।
दरअसल, कोरोना के कारण इस बार आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हुई। दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए। यहां की आईटीआई की 19 ट्रेडों में 644 सीट हैं। पहले तीन चरणों में मात्र 35 फीसद सीट ही भर पाई। तीनों काउंसलिंग में ऐसे बहुत से छात्र रहे, जिनके नाम तो आए लेकिन मनपसंद चॉइस न मिलने या अन्य कारणों से उन्होंने फीस जमा नहीं करवाई अथवा दाखिले के लिए आगे नहीं आए। अब चौथे चरण की प्रक्रिया चल रही है। आगामी 11 व 12 नवंबर को दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होगी। इसके बाद 15 नवंबर तक इस चरण में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करानी है।
अहम बात ये कि जो छात्र पहली तीन काउंसलिंग में नाम आने के बावजूद दाखिले के लिए आगे नहीं आए उन्हें इस चौथी काउंसलिंग में मौका नहीं मिल रहा। पांचवीं काउंसलिंग में ही इन्हें अवसर दिया जाएगा, लेकिन उसमें भी इन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब दाखिले के लिए इन्हें पेनल्टी भुगतनी पड़ेगी। आईटीआई स्टाफ की मानें तो पांचवीं काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए छात्र को फीस पर 590 रुपये तो छात्रा को 545 पेनल्टी देनी होगी। बिना पेनल्टी के प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी। आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया सही चल रही है। उम्मीद है शेष 65 फीसद सटी भी जल्द ही भर जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS