डाकघर में बचत खाता में 500 रुपये से कम होने पर लगेगी पेनल्टी, आज से लागू हुआ नया बदलाव

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
अभी तक बैंकों में खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्टी लगती थी, लेकिन अब डाकघर में बचत खाता में जमा राशि रखने के नियम में बदलाव किया गया है। डाकघर मेंं भी अब खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। ऐसा न करने वाले ग्राहक को पेनल्टी देनी पड़ेगी।
डाक विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब बचत खाते में कम से कम 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा। यह नियम 11 दिसंबर से लागू हो जाएगा। वर्तमान में डाकघर बचत खाते के तहत सिर्फ चेक बुक की सुविधा लेने वाले खाता धारकों को ही 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है। जो चेक बुक सुविधा नहीं ले रहे हैं, वो 50 रुपये बैलेंस रख सकते हैं। मगर 11 दिसंबर से सभी बचत खाते में 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। जिन खाता धारकों के खाते में 500 रुपये से कम बैलेंंस है, वो 11 दिसंबर से पहले खाते में कम से कम 500 रुपये की राशि सुनिश्चित करा लें। नहीं तो उनको खाते के रखरखाव के नाम पर पेनल्टी देनी पडे़गी।
पोस्टमास्टर दीपक मल्होत्रा के अनुसार खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर खाते के रखरखाव के लिए खाताधारक को 100 रुपये पेनल्टी देनी होगी। यानी उनके खाते से 100 रुपए की कटौती होगी। इतना ही नहीं अधिक दिनों तक मिनिमम बैलेंंस को मेंटेन न करने वाले ग्राहक का खाता बंद कर दिया जाएगा। डाक विभाग ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए गाइडलाइन बदल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS